Respuesta :

Ankit

Explanation:

[tex] \qquad \: \qquad \blue{ \large{मेरे \: प्रिय \: खिलाड़ी }}[/tex]

सभी खेलो में क्रिकेट यह मेरा प्रिय खेल है और क्रिकेट के सभी खिलाड़ी मुझे बेहद पसंद हैं परंतु उन सबमें महेंद्र सिंह धोनी मुझे सर्वाधिक प्रिय हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के छोटे के छोटे से गांव में हुआ था और क्रिकेट से पहले वे एक रेलवे स्टेशन पर टीटीई का काम करते थे। महेंद्र सिंह धोनी की विकेट कीपिंग मुझे बेहद पसंद है और जब वे बल्लेबाजी पे उतरते हैं तो उनका कोई जवाब ही नहीं रहता। आईपीएल में भी महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की टीम में एक अहम भूमिका निभाते हैं। गुजरती उम्र के साथ साथ अब उनके रिटायरमेंट का वक्त आ गया और यह बात सिर्फ मुझे ही नही बल्कि उनके सारे चाहनेवालों के लिए बड़ी हृदयविदारक थी। महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप से लेके वन डे मैच में बहुत बढ़ियां प्रदर्शन किया।

[tex] \pink{ \sf \small Thanks \: for \: joining \: brainly \: community!}[/tex]

ACCESS MORE
ACCESS MORE
ACCESS MORE
ACCESS MORE